¡Sorpréndeme!

Bihar में आकाशीय बिजली गिरने से 4 जिलों में 13 लोगों की मौत | Breaking News Weather Today

2025-04-10 20 Dailymotion

खबर बिहार से...जहां आसमानी आफत ने कोहराम मचा दिया है..बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 13 मौत..बेगूसराय में 5, दरभंगा में 4 और समस्तीपुर में 1 मौत..आकाशीय बिजली गिरने से मधुबनी में 3 मौत..CM नीतीश कुमार ने मुआवजे का एलान किया..मृतकों को परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा तो बिहार में आसमान से आफत गिर रही है...हालांकि कुदरत के आगे किसी का जोर नहीं चलता...लेकिन कुछ एहितायत बरतकर ऐसी आफत से बचा जरूर जा सकता है... बादलों की गरज के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें...पेड़ों...बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रहें...मेटल यानी धातु की वस्तुओं से दूरी बनाए रखें...बरसात के समय धातु की चीजों को न छुएं जैसे कि छाता, छड़ और तार क्योंकि यह बिजली को खींचते हैं...पानी में बिजली की संवेदनशीलता अधिक होती है, जिस कारण तालाब, नदी से दूर रहे...बिहार की बात करें,